Pandit Pradeep Mishra ji's totke book : पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक

Pandit Pradeep Mishra ji's totke book PDF

पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक PDF Download

पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक PDF download link is given at the bottom of this article. You can direct download PDF of पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक for free using the download button.

नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक pdf निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Pandit Pradeep Mishra ji's totke book - pdf

Click Here




    पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक PDF Summary

    नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक pdf निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा जी भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय कथावाचकों में से एक हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा जी को मुख्य रूप से शिवमहापुराण की कथा कहने के लिए जाना जाता है। पंडित प्रदीप मिश्रा जी एक प्रसिद्ध भजन प्रस्तुतकर्ता और कथाकार हैं जो अपने भजनों के लिए प्रसिद्ध हैं।

    प्रदीप मिश्रा जी अंतरराष्ट्रीय भक्ति कथाकार होने के साथ-साथ आस्था चैनल में भजन और आरती के प्रस्तुतकर्ता भी हैं। उनके वीडियो यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हैं जहां से हम उंन्हे फ्री में देख सकते हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले है।

    पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक PDF – Overview

    पूरा नाम पंडित प्रदीप मिश्रा
    उपनाम रघु राम
    जन्म 1980
    जन्म स्थान सीहोर, मध्य प्रदेश, भारत
    आयु/उम्र 42 वर्ष
    पेशा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक
    के लिए प्रसिद्ध भजन
    राष्ट्रीयता भारतीय
    पिता का नाम श्री रामेश्वर दयाल मिश्रा
    भाई-बहन 2 भाई {दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा}

    प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके PDF

    प्रदीप मिश्रा के आंखों से सबंधित परेशानी को दूर करने के उपाय


    अगर किसी व्यक्ति को आंखों से संबंधी कोई भी परेशानी है तो पंडित मिश्रा जी बताते है कि महाशिवरात्रि के दिन रात को 12 बजे शहद के साथ बिल्वपत्र चढ़ाने और उस शहद को एक बर्तन में इकट्ठा करने के बाद अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर उस शहद को 3 महीने तक आंखों में काजल की तरह लगाने पर आंखों की रोशनी फिर से आ जाती है।

    अकाल मृत्यु से बचने के उपाय


    शिव पुराण के इस उपाय में प्रदीप मिश्रा जी का कहना है कि अगर आप अपने परिवार को किसी अकाल मृत्यु से बचाना चाहते है तो आप नर्मदा नदी से निकले शिवलिंग को अपने घर के मंदिर में रखें और यदि आप कभी ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग जो कि मध्य प्रदेश में स्थित हैं पर दर्शन के लिए जाते हैं तो आप वहां नदी जल से निकले हुए शिवलिंग को भी अपने घर पर लाकर स्थापित भी कर सकते हैं इससे आपके घर में कभी अकाल मृत्यु नहीं होगी।

    मिश्रा जी के संतान प्राप्ति के उपाय


    शिव पुराण के संतान प्राप्ति के लिए उपाय बताते हुए पंडित मिश्रा जी कहते हैं कि अगर किसी स्त्री को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो उस स्त्री के रजस्वला यानी मासिक धर्म के सातवें दिन सफेद आंकड़े की जड़ को लेकर शिवलिंग पर 7 बार घुमाकर तुमरुका जी का आह्वान करते हुए संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए, फिर उस आंकड़े की जड़ को किसी लाल कपड़े में बांधकर स्त्री की कमर में बांध दें। भोलेबाबा की कृपा से उस स्त्री की जल्द ही गोद भर जाएगी।

    विवाह के लिए उपाय 


    मिश्रा जी का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति का समय पर विवाह नहीं हो पा रहा या फिर विवाह की बात करने पर बार-बार अड़चनें आ रही हैं तो आप यह उपाय कर सकते हैं।इसके लिए आपको एक सूखा नारियल का  गोला लेना है। जिसे उपर की और से थोडा सा काट देना है। ऐसे काटिए जैसे नारियल का ढक्कन बन जाये। फिर इस नारियल में सत्यनारायण भगवान् का प्रसाद या पंजीरी भर दें।

    फिर इस नारियल को ऊपर से बंद कर दें। इस नारियल को किसी पीपल के पेड़ के नीचे दबा दें। शिव जी की कृपा से उस व्यक्ति का विवाह बहुत जल्द ही हो जायेगा।

    कर्ज से मुक्ति के उपाय


    पंडित प्रदीप मिश्रा जी बताते हैं की अगर आपके ऊपर बहुत सारा  क़र्ज़ है तो आप वट्केश्वर महादेव का नाम ले  और थोड़े दिन तक वट वृक्ष के नीचे एक लोटा जल डालते रहें। कर्ज से जुड़ी सारी परेशानियां आपकी दूर हो जाएगी। और कभी भी  मंगलवार के दिन कर्ज नही लेना चाहिए। बुधवार के दिन कभी किसी को क़र्ज़ न दे आपका पैसा डूब सकता है।

    इसके साथ ही मंगलवार के दिन शिव मंदिर में जाकर ॐ ऋण मुक्तेश्वराय महादेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर मसूर की दाल जरूर चढ़ाएं। इससे आप हमेशा कर्ज मुक्त रहेंगे ।

    प्रदीप मिश्रा के रोगों से मुक्त करने के उपाय


    प्रदीप मिश्रा का कहना है कि अगर परिवार का कोई सदस्य गंभीर रोग से युक्त हैं या कोई सदस्य वेंटिलेटर पर है तो शमी के पेड़ से एक फूल लेकर नीलकंठेश्वर महादेव का जाप करते हुए शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए इसके बाद नीलकंठेश्वर महादेव से थोड़ा जल लेकर उस रोगी के शरीर पर लगाना चाहिए जिससे वह पूरी तरह से रोक मुक्त हो जाएगा।

    पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक PDF Download
    प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण के टोटके बच्चे को डरने से रोकने के लिए


    मिश्रा जी अपनी कथा में कहते हैं कि अगर आपका बच्चा बहुत डरता है तो आप इस प्रयोग को करके इस समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसके लिए आपको सोमवार के दिन बेलपत्र का कांटा मावे  में डालकर थोड़ी सी शक्कर डालकर उसका एक लड्डू बनाना है और उसके बाद उस बच्चे पर 12 बार उतारकर किसी कुए के अंदर डाल देना हैं इससे उस बच्चे की रात को डरने और रोने जैसी समस्याएं हल हो जाएगी ।

    बेलपत्र का टोटका धन प्राप्त करने के लिए 


    अगर कोई व्यक्ति धन प्राप्त करना चाहता है तो वह प्रदीप मिश्रा जी के इस शिव पुराण के टोटके को करके इस समस्या का निवारण कर सकता है । मिश्रा जी दावा करते हैं कि इस उपाय को करने से उस व्यक्ति को बहुत बड़ा फायदा होगा इसके लिए आपको सुबह जल्दी नहा कर बड़ी बेलपत्र पर लाल चंदन लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाना है।

    ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी का वास होता है। धन की कमी के कारण आप जिस समस्याओं से जूंझ रहे होते हैं उसका निराकरण जल्द ही होता है।

    प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय 


    सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा ने बेल पत्र के माध्यम से परीक्षा में पास होने के उपाय बताए हैं मिश्रा जी कहते हैं की परीक्षा में पास होने के लिए एक बेलपत्र पर शहद लगा दीजिए और उस बेलपत्र को बच्चे की हाथ से शिवलिंग पर चिपका दीजिए ऐसा करने से बच्चा परीक्षा में पास होने के साथ अच्छे नंबर भी लाएगा।

    प्रदीप मिश्रा जी के कमर दर्द और सिर दर्द के टोटके


    आजकल हर व्यक्ति शरीर की किसी ने किसी दर्द को लेकर परेशान है ,वही कमर दर्द और सिर दर्द तो आम बात ही हो गई है। अगर आप भी ऐसी ही कोई समस्या से जुंझ रहे हैं तो प्रदीप मिश्रा जी का यह टोटका आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको कार्तिक महीने के सोमवार को वट के 1 पत्ते पर लाल चंदन से 5 बार ओम लिखकर नदी के अंदर प्रवाहित करना है।

    यह करने से न केवल आपका कमर दर्द और सिर दर्द से छुटकारा मिलेगा बल्कि आप खुद को पूर्ण रूप से स्वस्थ भी महसूस करेंगे।

    जो आपसे जलते हैं उनकी जलन को दूर करने के लिए टोटके 


    प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण के इस टोटके से अगर आपसे कोई जलन रखते है। उस जलन को दूर कर सकते है । इसके लिए आपको महिने की एक दशमी के दिन धतूरे का एक फूल और बेलपत्र को इस तरह से शिवलिंग चढ़ाना होगा कि वह गिरे नहीं । बस ऐसा करने से आपसे जो जलते हैं वे जलना बंद हो जाएंगे ।

    प्रदीप मिश्रा के धन संबंधी समस्या के लिए बेलपत्र टोटके 


    अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आपको प्रदीप मिश्रा का यह टोटका इस समस्या का निराकरण करेगा। इसके लिए आपको मंगलवार के दिन शिवलिंग पके चावल से ढकना है और उसके बाद उस पर साथ बिल पत्र चढ़ा देना है ऐसा करने से आपकी धन संबंधी सारी समस्याएं दूर होगी और इसके साथ ही आपने जो भी कर्ज लिया है उससे भी मुक्ति मिल जाएगी।

    बच्चा अगर बार बार बीमार पड़ता है तो पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके


    अगर आपके घर में कोई भी छोटा बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है तो इसके लिए भी प्रदीप मिश्रा जी ने शिवपुराण का एक टोटका बताया है जिसके बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए। इसके लिए आपको एक आटे का दीपक तैयार करना है उसके अंदर तिल का तेल और चार बत्ती डालकर उसे जला लेना है उसके बाद बच्चे के सिर पर 21 बार उतार कर अवधूतेश्वर महादेव का आह्वान करना है।

    अब इसको किसी चौराहे पर आपको तब जलाना है जब आसपास कोई नहीं देख रहा हो। वैसे आपका बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ होगा और वह बार-बार बीमार नहीं होगा।

    बीमारियों के लिए बेलपत्र उपाय


    अगर आप किसी गंभीर रोग से पीड़ित हैं तो प्रदीप मिश्रा जी का यह टोटका आपके लिए बेहद लाभकारी हैं। इसके लिए आपको बेलपत्र के पेड़ के नीचे का एक पत्ता उठाकर उस के सामने शिव और शक्ति का नाम लेकर यानी भगवान शंकर पार्वती का नाम लेकर दो बाती का दीपक जलाएं और शिव शक्ति से प्रार्थना करें कि शरीर से जुड़ी इस बीमारी को स्वस्थ करें और इस बेलपत्र को उठाकर उसी स्थान पर चबा लें और बिल पत्र खाने से पूर्व शिव शक्ति से यह आग्रह करें कि इस बेलपत्र को औषधि बनाएं, ऐसा करने से आप जिस भी गंभीर रोग से ग्रसित हैं उसका निराकरण हो जाएगा और आप बिल्कुल स्वस्थ हो जाएंगे।
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.